नई दिल्ली, जुलाई 31 -- एशिया कप 2025 का ऐलान हो चुका है और इसका शेड्यूल भी सामने आ चुका है। 9 से 28 सितंबर तक यूएई में टी20 फॉर्मेट में एशिया कप खेला जाएगा। ऐसी चर्चा थी कि इंडिया और पाकिस्तान के बीच क्रॉस-बॉर्डर टेंशन के कारण इस टूर्नामेंट को रद्द किया जा सकता है। हालांकि, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई इसकी मेजबानी न्यूट्रल वेन्यू पर करने के लिए तैयार हो गया और ऐसे में एशियन क्रिकेट काउंसिल यानी एसीसीसी के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने एजीएम के बाद टूर्नामेंट की घोषणा कर दी। इस बीच चिंता भारत के लिए ये है कि क्या जसप्रीत बुमराह इस एशिया कप में खेलेंगे? अगस्त के मध्य में भारतीय टीम का ऐलान इस टूर्नामेंट के लिए होने की संभावना है। इस बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर और मौजूदा क्रिकेट एनालिस्ट आकाश चोपड़ा को लगता है कि तेज गेंदबाज जसप्रीत बु...