नई दिल्ली, जून 22 -- इंग्लैंड की टीम के तेज गेंदबाज मार्क वुड ने भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की तारीफ की है। मार्क वुड ने जसप्रीत बुमराह को मौजूदा समय में दुनिया का सबसे अच्छा गेंदबाज बताया है, जो तीनों फॉर्मेट में खतरनाक हैं। मार्क वुड अभी के लिए इंडिया वर्सेस इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन आखिरी मैच के लिए वे उपलब्ध हो सकते हैं। उनको चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान चोट लगी थी। हालांकि, वे इस सीरीज के दौरान ब्रॉडकास्टर्स से बात करते हुए नजर आए और इसी दौरान उन्होंने जसप्रीत बुमराह की भी तारीफ की। एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन के खेल के दौरान हेंडिग्ले में शानदार गेंदबाजी करने वाले जसप्रीत बुमराह को लेकर मार्क वुड ने स्काई स्पोर्ट्स पर कहा, "वह सभी प्रारूपों में एक असाधारण गेंदबाज हैx और बेहद खतर...