नई दिल्ली, अगस्त 10 -- जसप्रीत बुमराह इस समय दुनिया के सबसे अच्छे गेंदबाजों में से एक हैं। अपनी निरंतरता और प्रभाव के लिए वे काफी फेमस हो चुके हैं। जब-जब भारत को विकेट की जरूरत होती है तो कप्तान हमेशा जसप्रीत बुमराह की ओर देखता है। बुमराह भी ज्यादातर मौकों पर टीम और टीम के कप्तान को निराश नहीं करते। सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि दुनिया भर के क्रिकेट फैंस और एक्सपर्ट इस बात को अब कबूल कर चुके हैं। यही कारण है कि पाकिस्तान के पूर्व महान गेंदबाज वकार यूनिस भी जसप्रीत बुमराह को सबसे महान गेंदबाज मानते हैं। ये बात उन्होंने पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा से कही थी। दरअसल, आकाश चोपड़ा ने एक किस्सा शेयर किया है, जिसमें वह कैब में पाकिस्तानी दिग्गजों के साथ ट्रेवल कर रहे थे। चोपड़ा ने खुलासा किया कि जब उन्होंने बुमराह की तुलना पाकिस्तान के महान तेज...