नई दिल्ली, जुलाई 13 -- इंग्लैंड में अपनी गेंदबाजी से कहर बरपा रहे टीम इंडिया के सुपरस्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह बल्ले से एकदम फ्लॉप नजर आ रहे हैं। बुमराह ने अभी तक इंग्लिश सरजमीं पर इस सीरीज में तीन पारियां खेली हैं और हैरानी की बात यह है कि वह एक भी पारी में खाता नहीं खोल पाए। जी हां, इस सीरीज में वह 0 पर आउट होने की हैट्रिक लगा चुके हैं। बुमराह के हालिया प्रदर्शन को देखते हुए उनकी खराब बल्लेबाजी का अंदाजा लगाया जा सकता है। पिछली 7 पारियों में जसप्रीत बुमराह 6 बार 0 पर आउट हुए हैं। इसी के साथ उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने वाले बल्लेबाजों की शर्मनाक लिस्ट में सचिन तेंदुलकर और रोहित शर्मा को भी पछड़ दिया है। यह भी पढ़ें- दिन का अंत करने का एक.गिल-क्रॉली के बीच हुए विवाद पर साउदी का रिएक्शन लॉर्ड्स टे...