नई दिल्ली, सितम्बर 25 -- जसप्रीत बुमराह ने सरेआम पूर्व भारतीय बल्लेबाज मोहम्मद कैफ की क्लास लगाई है। कैफ ने स्टर तेज गेंदबाज को लेकर गुरुवार को एक पोस्ट शेयर की थी। उन्होंने ने कहा कि 31 वर्षीय बुमराह टी20 एशिया कप 2025 में चोट से बचने के लिए शुरुआत में ही ज्यादा ओवर डाल रहे। कैफ ने यह भी बताया कि बुमराह का रोहित शर्मा की कप्तानी में किस तरस इस्तेमाल हुआ था और मौजूदा भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव उन्हें कैसे इस्तेमाल कर रहे। 13 टेस्ट और 125 वनडे खेलने वाले पूर्व बल्लेबाज को लगता है कि बुमराह का जिस तरह इस्तेमाल हो रहा, उससे वर्ल्ड कप में नुकसान हो सकता है।'पहले भी गलत थे, अब भी गलत हैं' 44 वर्षीय कैफ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा था, ''रोहित की कप्तानी में बुमराह आमतौर पर 1, 13, 17, 19 ओवर डालते थे। उन्होंने एशिया क...