नई दिल्ली, अगस्त 6 -- ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ब्रेड हैडिन ने मोहम्मद सिराज की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा कि भारत की मौजूदा टीम ने ये साबित कर दिया है कि वह जसप्रीत बुमराह के बिना भी खेल और जीत सकती है। उन्होंने यहां तक कहा कि बुमराह एक भी टेस्ट नहीं जिता पाए। हैडिन ने कहा कि सिराज ने खुद को भारतीय गेंदबाजी आक्रमण का लीडर साबित किया है। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज ने यू-ट्यूब चैनल LiSTNR Sport पर कहा, 'भारतीय टीम ने दिखा दिया है कि वे बुमराह के बिना भी खेल सकते हैं। भारत में बहुत सारे टैलेंट हैं। लेकिन बुमराह ने एक भी टेस्ट नहीं जिताया।' मोहम्मद सिराज की तारीफ करते हुए हैडिन ने कहा, 'मुझे लगता है कि सिराज अटैक के लीडर हैं। वह उन खिलाड़ियों में हैं जो बड़े मैचों में गेंदबाजी करना चाहते हैं। हां, उन्होंने गलतियां की लेक...