नई दिल्ली, सितम्बर 26 -- जसप्रीत बुमराह मौजूदा दौर में दुनिया के सबसे खतरनाक गेंदबाज हैं। हालांकि इन दिनों वह अपने वर्कलोड मैनेजमेंट को लेकर चर्चा में हैं। इंग्लैंड दौर पर वह सीरीज के सभी 5 मैच नहीं खेले। इसे लेकर बहस भी छिड़ी थी। कुछ एक्सपर्ट वर्कलोड मैनेजमेंट के समर्थन में रहे तो कई ऐसे भी थे जिन्होंने सवाल उठाया कि महत्वपूर्ण मुकाबलों में नहीं खेलने का क्या मतलब है। एशिया कप में भी बुमराह को लेकर भारतीय टीम की रणनीति पर सवाल उठे हैं। पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने जसप्रीत बुमराह 3 ओवर के स्पेल पर सवाल उठाया तो बुमराह ने सार्वजनिक तौर पर आलोचना को खारिज करते हुए एक तरह से पूर्व क्रिकेटर की खिल्ली उड़ाई थी। आम तौर पर क्रिकेटर अपनी आलोचनाओं पर सोशल मीडिया पर इस तरह रिएक्ट नहीं करते। अब कैफ ने बुमराह की टिप्पणी का जवाब दिया है।इसे क्रिकेटिं...