नई दिल्ली, दिसम्बर 20 -- साउथ अफ्रीका के कोच शुकरी कोरनाड ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए 5वें टी20 के बाद टीम इंडिया के हरफनमौला हार्दिक पांड्या की जमकर तारीफ की है। उनका कहना है कि जसप्रीत बुमराह नहीं हार्दिक पांड्या भारत और साउथ अफ्रीका के बीच अंतर थे। साउथ अफ्रीका को 5वें टी20 में 30 रनों का हार का सामना करना पड़ा। हार्दिक पांड्या ने इस मैच में पहले 16 गेंदों पर तूफानी अर्धशतक ठोका, इसके बाद कुल 25 गेंदों पर 63 रनों की धुआंधार पारी खेली। पांड्या ने डेवाल्ड ब्रेविस के रूप में एक विकेट लिया। हार्दिक पांड्या ने कुछ ऐसी ही पारी साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 में खेली थी। साउथ अफ्रीका के कोच का मानना है कि हार्दिक पांड्या को प्लेयर ऑफ द सीरीज के अवॉर्ड से नवाजा जाना चाहिए थे। यह भी पढ़ें- 2025 में सबसे ज्यादा T20I विकेट ल...