नई दिल्ली, मई 8 -- रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद सबसे बड़ा सवाल यह है कि भारत का अगला कप्तान कौन होगा? टीम इंडिया को अगले महीने 5 मैच की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड का दौरा करना है, ऐसे में जल्द ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बसीसीआई को नए कप्तान का ऐलान करना होगा। वैसे तो इस पद के कई दावेदार है, मगर एक उभरता हुआ नाम अब सामने आ रहा है। यह खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि शुभमन गिल हैं। गिल के नाम की चर्चा जसप्रीत बुमराह जैसे दिग्गज खिलाड़ियों के ऊपर हो रही है। दरअसल, टीम मैनेजमेंट चाहेगा कि वह इंग्लैंड दौरे पर उस खिलाड़ी को ही कप्तान चुने जो पूरे 5 मैच खेल पाए। यह भी पढ़ें- धोनी-रोहित के रिटायरमेंट में खास कनेक्शन! ये 2 संयोग जान आप भी रह जाएंगे हैरान इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली सीनि...