नई दिल्ली, जुलाई 30 -- टीम इंडिया के बैटिंग कोच सितांशु कोटक ने भले ही मंगलवार को ये बात कही हो कि जसप्रीत बुमराह फिट हैं और वे इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच के लिए उपलब्ध हैं, लेकिन असल में सच्चाई कुछ और है। जसप्रीत बुमराह फिट तो हैं और उपलब्ध भी हैं, लेकिन प्लेइंग इलेवन से बाहर रहेंगे। चौथे टेस्ट मैच की एक ही पारी में जसप्रीत बुमराह ने गेंदबाजी की हो, लेकिन वे पांचवें टेस्ट मैच में नहीं खेलेंगे। टीम मैनेजमेंट को ये संदेश मिल चुका है कि बुमराह को आखिरी मैच में रेस्ट देना है। ईएसपीएनक्रिकंफो के मुताबिक, बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने बुमराह को बताया है कि यह फैसला उनकी पीठ की सुरक्षा और दीर्घकालिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। यह पूरी तरह से हैरान करने वाले फैसला नहीं है, क्योंकि मेडिकल टीम ने बुमराह, भारतीय टीम मैनेजमेंट और चय...