नई दिल्ली, जुलाई 11 -- भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने शुक्रवार को इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट के दौरान पांच विकेट हॉल हासिल किया। इसके साथ ही स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने विदेशी धरती पर सर्वाधिक पांच विकेट लेने का महान ऑलराउंडर कपिल देव का रिकॉर्ड तोड़ दिया। वहीं बुमराह लॉर्ड्स ऑनर्स बोर्ड पर अपना नाम दर्ज कराने वाले 15वें भारतीय गेंदबाज बन गए। तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन बुमराह ने अपना 15वां पांच विकेट हॉल दर्ज किया। भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने 74 रन पर पांच विकेट लिये। उन्होंने पहले टेस्ट की पहली पारी में भी पांच विकेट लिए थे। जसप्रीत बुमराह विदेशी सरजमीं पर टेस्ट में सबसे ज्यादा बार 5 विकेट हॉल लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव को पीछे छोड़ा। कपिल देव ने 12 बार 5 विकेट हॉल...