नई दिल्ली, जून 28 -- इंडिया वर्सेस इंग्लैंड 5 मैच की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला बर्मिंघम के एजबेस्ट में खेला जाना है। सीरीज का पहला मैच हारकर यहां पहुंच रही शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम इंडिया की नजरें यहां जोरदार कमबैक करने पर होगी। हालांकि उनके लिए यह चुनौती आसान नहीं होने वाली है। भारत आज तक एजबेस्टन के इस मैदान पर मेजबानों को नहीं हरा पाया है, वहीं रिपोर्ट्स हैं कि टीम को अपने मुख्य हथियार जसप्रीत बुमराह की सेवाओं से वंचित रहना पड़ सकता है क्योंकि टीम मैनेजमेंट उन्हें दूसरे टेस्ट से आराम देने का विचार कर रही है। हालांकि पहले और दूसरे टेस्ट के बीच 7 दिनों का अंतर है, मगर टीम मैनेजमेंट जसप्रीत बुमराह के वर्कलोड का पूरा ध्यान रखना चाहते हैं। यह भी पढ़ें- AUS ने खोला WTC पॉइंट्स टेबल में खाता, ENG को पछाड़ बना नंबर-1; भारत किस नंबर पर इ...