नई दिल्ली, जून 29 -- तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया के सुपरहीरो हैं। क्रिकेट का कोई भी फॉर्मेट हो, गेंद बुमराह के हाथ में हो तो हर एक भारतीय फैन खुश रहता है, क्योंकि उसे उम्मीद होती है कि भारत का ये कोहिनूर देश को जीत दिलाने के लिए एड़ी-चोटी की जान लगा देगा। जसप्रीत बुमराह ने अपने प्रदर्शन से ये कमाया है। हालांकि, इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में उनके बाहर बैठने से फैंस चिंतित हैं। वर्कलोड के कारण उनको बाहर बैठना पड़ रहा है, लेकिन अब सवाल ये है कि क्या जसप्रीत बुमराह के बिना टीम इंडिया बेबस है? इसका जवाब आप अगर आंकड़ों में खोजेंगे तो पाएंगे कि भारतीय टीम बिना बुमराह के भी सफल रही है। दरअसल, जसप्रीत बुमराह ने जब से टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया, तब से लेकर अब तक भारतीय टीम ने कुल 72 मैच खेले हैं। इनमे...