नई दिल्ली, अगस्त 11 -- पूर्व भारतीय बल्लेबाज दिलीप वेंगसरकर ने जसप्रीत बुमराह को लेकर बड़ा बयान दिया है। दिलीप वेंगसरकर ने कहा है कि इंग्लैंड के दौरे पर जसप्रीत बुमराह को सभी पांच मैचों में खेलना चाहिए था। एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के पांच में से तीन मैच ही जसप्रीत बुमराह ने वर्कलोड मैनेजमेंट की वजह से खेले। लगातार दो मैच खेलने पर उनकी पेस भी गिर गई थी। वे पहला, तीसरा और चौथा मैच भारत के लिए पांच मैचों की सीरीज में खेले, जिसे भारत ने 2-2 से बराबर कराया। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 3 मैचों में 2 फाइव विकेट हॉल प्राप्त करते हुए कुल 14 विकेट निकाले। जिन दो मैचों में उन्होंने फाइव विकेट हॉल निकाले, उन दोनों ही मैचों में टीम हार गई। इसके बाद अब दिलीप वेंगसरकर ने बुमराह की परफॉर्मेंस पर बात की। वेंगसरकर ने आईपीएल का भी जिक्र वर्कलोड ...