नई दिल्ली, जुलाई 17 -- भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में दो मैच खेले हैं और दोनों में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। वर्कलोड मैनेजमेंट को ध्यान में रखते हुए बुमराह को दूसरे टेस्ट में आराम दिया गया है। हालांकि तीसरे मैच में उनकी वापसी हुई थी। एक बार उनकी उपलब्धता को लेकर चर्चा शुरू हो गई है। भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट 23 जुलाई से खेला जाएगा। सीरीज शुरू होने से पहले मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने स्पष्ट कर दिया था कि बुमराह की फिटनेस को देखते हुए वह सीरीज में केवल तीन मैच खेलेंगे। हालांकि भारत के पूर्व मुख्य चयनकर्ता दिलीप वेंगसरकर बुमराह को लेकर बनाई गई इस रणनीति से नाखुश हैं और कहा है कि अगर जसप्रीत बुमराह अनफिट हैं तो उन्हें सीरीज में एक भी मैच नहीं खेला चाहिए। पूर्व भारतीय कप्तान...