नई दिल्ली, मई 31 -- मुंबई इंडियंस ने शुक्रवार को आईपीएल 2025 के एलिमिनेटर में गुजरात टाइंटस को हराकर दूसरे क्वालीफायर में जगह बना ली है, जहां उसका सामना पंजाब किंग्स से होगा, जोकि पहले क्वालीफायर में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से हारकर आ रही है। एलिमिनेटर में मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 228 रन बनाए। इसके जवाब में गुजरात टाइटंस ने साई सुदर्शन के अर्धशतक की बदौलत मुंबई को बैकफुट पर धकेल दिया था लेकिन अंतिम ओवरों में गुजरात के हाथ से मैच फिसल गया। मैच के दौरान जसप्रीत बुमराह और राहुल तेवतिया के बीच कहासुनी भी हुई। हालांकि मामला तूल नहीं पकड़ा। गुजरात टाइटंस की पारी के 18वें ओवर में राहुल तेवतिया ने बुमराह के खिलाफ डीप मिड विकेट पर छक्का मारा। लेकिन अगली गेंद पर वह कोई रन नहीं बना सके। अगली गेंद पर फिर राहुल कुछ नहीं कर सके लेग बाई ...