नई दिल्ली, जून 1 -- मुंबई इंडियंस (एमआई) ने आईपीएल 2025 एलिमिनेटर में गुजरात टाइटंस (जीटी) को 20 रनों से हराकर क्वालीफायर-2 में एंट्री की। एलिमिनेटर में मुंबई की जीत के साथ-साथ धाकड़ पेसर जसप्रीत बुमराह और हेड कोच महेला जयवर्धने के बीच 'बहस' की खूब चर्चा हो रही है। जब मैच में जीटी हावी हो रही थी थी तो एमआई के कोच जयवर्धने ने बाउंड्री पर बुमराह को कुछ निर्देश देने की कोशिश की। हालांकि, बुमराह ने उनकी बातों को नजरअंदाज कर दिया। बुमराह ने इशारों में उनसे कहा कि आप शांत रहें और मैं स्थिति को संभाल लूंगा। यह घटना 13वें ओवर के दौरान की है। इसके बाद, बुमराह 14वें ओवर में गेंदबाजी के लिए आए और उन्होंने वॉशिंगटन सुंदर (24 गेंदों में 48) को बोल्ड कर एमआई को बड़ी राहत दिलाई। सुंदर के आउट होने के बाद जीटी मैच में पिछड़ती चली गई। उन्होंने साई सुदर्शन ...