नई दिल्ली, जून 20 -- इंडिया वर्सेस इंग्लैंड 5 मैच की टेस्ट सीरीज का आगाज आज यानी शुक्रवार, 20 जून से लीड्स में खेले जाने वाले पहले टेस्ट से होने जा रहा है। शुभमन गिल की अगुवाई वाली युवा टीम इंडिया विराट कोहली और रोहित शर्मा के रिटायरमेंट के बाद भारतीय टेस्ट क्रिकेट में नया अध्याय लिखने को तैयार है। इस दौरान टीम के सबसे अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की नजरें इतिहास रचने पर होगी। बुमराह SENA देश यानी साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले एशियाई गेंदबाजों की लिस्ट में दूसरे पायदान पर हैं। इस लिस्ट में पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम टॉप पर हैं। बुमराह और अकरम के बीच मात्र एक ही विकेट का अंतर है। यह भी पढ़ें- गिल से लेकर जायसवाल-पंत तक.हर किसी के काम आएंगे सचिन तेंदुलकर के ये ट...