नई दिल्ली, दिसम्बर 20 -- IND vs SA 5 मैच की टी20 सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला शुक्रवार, 19 दिसंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अपनी एक जादुई गेंद से बाजी ही पटल दी। भारत ने पहले बैटिंग करते हुए मेहमानों के सामने 232 रनों का मुश्किल टारगेट रखा था, इस स्कोर का पीछा करते हुए एक समय 10.1 ओवर में साउथ अफ्रीका का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 120 रन था, तब जसप्रीत बुमराह ने अपनी वो खास गेंद डाली जिसे देखने के बाद साउथ अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक भी हैरान दिखे। इस पल का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। यह भी पढ़ें- मैं ये अवॉर्ड जीतने के लिए नहीं खेलता...हार्दिक जैसा दमदार बयान, शायद ही कोई दे 232 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए साउथ अफ्री...