नई दिल्ली, जुलाई 7 -- शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने एजबेस्टन टेस्ट में मेजबान इंग्लैंड को 336 रनों से धूल चटाकर 5 मैच की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। लीड्स में खेले गए पहले मैच में भारत को 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। जसप्रीत बुमराह के वर्कलोड को देखते हुए उन्हें दूसरे टेस्ट से आराम दिया गया था। उनकी गैरमौजूदगी में मोहम्मद सिराज और आकाशदीप ने तेज गेंदबाजी आक्रमण का भार अच्छे से संभाला। सिराज ने 7 तो आकाशदीप ने 10 विकेट चटकाकर भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई। ऐसे में सवाल यह है कि शुभमन गिल लॉर्ड्स में होने वाले तीसरे टेस्ट में विनिंग कॉम्बिनेशन के साथ जाएंगे या फिर जसप्रीत बुमराह की टीम में एंट्री होगी? यह भी पढ़ें- एजबेस्टन टेस्ट हारते ही ENG ने बदला स्क्वॉड, इस खतरनाक गेंदबाज की हुई एंट्री जब मैच के बाद प्रेस कॉन...