नई दिल्ली, अप्रैल 7 -- मुंबई इंडियंस के फैंस के लिए अच्छी खबर ये है कि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह वापसी के लिए तैयार हैं। आईपीएल 2025 में तीन मैच हार चुकी मुंबई इंडियंस के लिए अब जसप्रीत बुमराह उपलब्ध हैं। जसप्रीत बुमराह सीधे प्लेइंग इलेवन में आएंगे, लेकिन वे किसकी जगह प्लेइंग इलेवन में खेलेंगे? ये एक सवाल सभी के सामने रहेगा, क्योंकि पहले से ही ट्रेंट बोल्ट और दीपक चाहर के रूप में दो पेसर टीम के पास हैं और हार्दिक पांड्या तीसरे पेसर हैं, जो ऑलराउंडर हैं। तिलक वर्मा शायद प्लेइंग इलेवन में ना हों। वे फिर से इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर खेल सकते हैं। मुंबई इंडियंस आज यानी 7 अप्रैल को अपना पांचवां मुकाबला इस सीजन का रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू यानी आरसीबी के खिलाफ खेलने उतरेगी। इस मैच में निश्चित तौर पर जसप्रीत बुमराह खेलेंगे। इसकी पुष्टि खुद टीम के...