नई दिल्ली, दिसम्बर 24 -- आईसीसी द्वारा बुधवार को जारी ताजा रैंकिंग में युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा ने अपनी धमाकेदार फॉर्म जारी रखते हुए टी20आई बल्लेबाजी रैंकिंग में लंबी छलांग लगाई है। तिलक ने अपनी शानदार बल्लेबाजी के दम पर टी20 अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग के टॉप-3 में जगह बना ली है। हालांकि अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की टेस्ट क्रिकेट में बादशाहत खतरे में पड़ती नजर आ रही है। बुमराह 879 रेटिंग पॉइंट्स के साथ टॉप पर बने हुए हैं। हालांकि ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस से उनको कड़ी टक्कर मिल रही है, जोकि चार पायदान की छलांग के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने एडिलेड में तीसरे एशेज टेस्ट में वापसी करते हुए इंग्लैंड के खिलाफ 6 विकेट झटके। उन्होंने पहली और दूसरी पारी में 3-3 विकेट लिए। ऑस्ट्रेलिया ने...