बर्मिंघम, जुलाई 5 -- भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में बॉलिंग अटैक को लीड करने की जिम्मेदारी का लुत्फ उठाते हुए इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में शुक्रवार को तीसरे दिन छह विकेट चटकाने की उपलब्धि को 'अविश्वसनीय' करार दिया। सिराज की शानदार गेंदबाजी ने मैच पर भारत की पकड़ मजबूत है। जेमी स्मिथ (207 गेंदों पर 184 रन नाबाद) और हैरी ब्रूक (234 गेंदों पर 158 रन) के आक्रामक शतकों से इंग्लैंड मैच में तेजी से वापसी कर रहा था लेकिन सिराज के 70 रन देकर छह विकेट लेकर भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। यह भी पढ़ें- मैंने जो सबसे बड़ा बदलाव देखा.सचिन ने खोला सिराज की सफलता का राज सिराज ने दिन के खेल के बाद कहा, '' यह अविश्वसनीय है क्योंकि मैं लंबे समय से (ऐसे प्रदर्शन का) इंतजार कर रहा था। मैं अच्छी गेंदबाजी कर रहा थ...