नई दिल्ली, जून 22 -- इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स में जारी पहले टेस्ट के दूसरे दिन जसप्रीत बुमराह छाए रहे। भारत के 471 के स्कोर के सामने मेजबानों ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट के नुकसान पर 209 रन लगाए। यह तीनों ही विकेट बुमराह के नाम रहे। इसी के साथ बुमराह SENA देशों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले नंबर-1 गेंदबाज बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने पाकिस्तान के लीजेंड्री गेंदबाज वसीम अकरम को पछाड़ा है। अकरम ने अपने करियर में साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया में मिलाकर 146 विकेट चटकाए थे। अब जसप्रीत बुमराह के नाम इन देशों में 148 विकेट हो गए हैं। यह भी पढ़ें- नहीं पूरा होता पोप का शतक, अगर जायसवाल से ना होती ये भूल! बुमराह का लटका चहरा विकेटों के साथ जसप्रीत बुमराह का औसत भी देखने लायक है। बुमराह ने यह 148 विकेट मात्र 2...