नई दिल्ली, दिसम्बर 9 -- भारतीय टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने मंगलवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले के दौरान टी20 इंटरनेशनल में 100 विकेट पूरे किए। इसके साथ ही वह तीनों फॉर्मेट (टी20, टेस्ट और वनडे) में 100 विकेट लेने वाले पांचवें गेंदबाज बन गए हैं। वह ये उपलब्धि हासिल करने वाले भारत के पहले गेंदबाज बन गए हैं। वह तीनों फॉर्मेट में 100 विकेट लेने वाले दुनिया के तीसरे तेज गेंदबाज बने। जसप्रीत बुमराह भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में 100 विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। उनसे पहले ये कारनामा अर्शदीप सिंह ने किया है। जसप्रीत बुमराह ने कटक में अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस को पवेलियन का रास्ता दिखाया टी20 इंटरनेशनल में 100 विकेट हासिल किए। इसी ओवर में बुमराह ने केशव महाराज को भी आउट किया। अर्शदीप सिंह ने भा...