नई दिल्ली, जुलाई 31 -- इंडिया वर्सेस इंग्लैंड पांचवां व आखिरी टेस्ट में लंदन के केनिंग्टन ओवल मैदान पर खेला जा रहा है। इस मैच में हर किसी की नजरें जसप्रीत बुमराह पर टिकी थी। दरअसल, 2-1 से पिछड़ रही टीम इंडिया के लिए यह टेस्ट बेहद अहम है, भारत को अगर यह सीरीज ड्रॉ करानी है तो उन्हें हर हाल में यह टेस्ट मैच जीतना होगा, मुकाबला ड्रॉ होने पर भी भारत सीरीज गंवा देगा। ऐसे में हर कोई चाहता था कि जसप्रीत बुमराह अपने आप को थोड़ा और पुश करें तो आखिरी मैच के लिए उपलब्ध हों। लेकिन जैसा सीरीज की शुरुआत में ही साफ हो गया था कि जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड दौरे पर तीन ही टेस्ट मैच खेलेंगे, तो वह पांचवां और निर्णायक टेस्ट मैच नहीं खेल रहे हैं। यह भी पढ़ें- शुभमन गिल से हुई बड़ी गलती, 5वें टेस्ट में टीम इंडिया को लेकर पैदा हुई कन्फ्यूजन ऐसे में अब सवाल उठ रहे ...