नई दिल्ली, अगस्त 1 -- इंडिया वर्सेस इंग्लैंड पांचवां व आखिरी टेस्ट शुरू होने से पहले जब लंदन के केनिंग्टन ओवल की पिच की तस्वीर सामने आई तो हर किसी को लगा कि जसप्रीत बुमराह की उपस्थिति इस मैच में हार जीत का अंतर पैदा कर सकती है। हालांकि मुख्य चयनकर्ता सीरीज के शुरू होने से पहले ही साफ कर चुके थे कि बुमराह इंग्लैंड दौरे पर सिर्फ तीन ही मैच खेलेंगे। वह इस सीरीज के पहला, तीसरा और चौथा मैच खेल चुके थे। ऐसे में सवाल यह था कि बुमराह सीरीज बचाने के लिए खुद को पुश करेंगे या फिर अपनी बॉडी को तवज्जों देते हुए बाहर बैठकर मैच देखेंगे। इन सभी सवालों के जवाब टॉस के दौरान शुभमन गिल से मिले जब उन्होंने प्लेइंग XI के बारे में बताया। ओवल टेस्ट में जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया और उनकी जगह प्रसिद्ध कृष्णा की वापसी हुई। यह भी पढ़ें- करुण नायर ने 3149 दिन बा...