नई दिल्ली, जनवरी 15 -- टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह 21 जनवरी से ऐक्शन में नजर आएंगे। न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज में वे खेलने वाले हैं। ये सीरीज टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम इंडिया की ड्रेस रिहर्सल के तौर पर देखी जा रही है, क्योंकि इस सीरीज के बाद भारतीय टीम सीधे टी20 वर्ल्ड कप खेलती नजर आएगी। ऐसे में बुमराह भी अगले सप्ताह से आपको मैदान पर नजर आएंगे, लेकिन इस बीच बुमराह ने इस सीरीज और टी20 वर्ल्ड कप के लिए तैयारी शुरू कर दी है, जिसमें उनके साथ उनका बेटा भी नजर आ रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल और मुंबई इंडियंस द्वारा शेयर किए गए इस क्यूट वीडियो में जसप्रीत बुमराह एक ट्रेनिंग एरिया में गेंदबाजी कर रहे हैं और अपने ढाई साल के बेटे अंगद को भी गेंदबाजी करने के लिए बोल रहे हैं। बेटा भी छोटे-छोटे हाथों से गे...