काशीपुर, सितम्बर 10 -- जसपुर। पंजाब के गुरदासपुर जिले के बाढ़ पीड़ितों की मदद को राशन भेजा गया। युवा ब्लॉक अध्यक्ष अमनप्रीत सिंह ने बताया कि बाढ़ पीड़ितों के लिए सभी वर्गों के लोगों ने बढ़चढ़ हिस्सा लेकर उनके लिए राहत सामग्री एकत्र की है। बुधवार को एक ट्रक एवं पिकअप को पंजाब के लिए रवाना किया गया है। सामग्री के साथ वह खुद भी अन्य साथियों संग पंजाब जा रहे है। बताया कि देर रात को ट्रक बाढ़ पीड़ितों के बीच पहुंच जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...