काशीपुर, सितम्बर 16 -- जसपुर। बाढ़ विभीषिका झेल रहे पंजाब के लोगों के लिए युवाओं ने हाथ बढ़ाया है। उन्होंने एक वाहन के जरिए नगदी एवं राहत सामग्री पंजाब के शाही इमाम को दी। मंगलवार को पंजाब से लौटे मुस्तफा रजा, जुबैर आलम, कासिफ, आदिल, नवैद, मोनी, ओसामा, वसीम, सोहेब ने बताया कि उन्होंने बाढ़ पीड़ितों के लिए 500 मेडिकल किट, 2000 बिस्कुट पैकेट, 700 पानी की बोतलें, 40 लेडिज सूट, 1500 मिल्क पाउडर पैकिट, तीन कट्टे वाशिंग पाउडर समेत चालीस हजार रुपये नगदी शाही इमाम मो. उस्मान लुधियानवी को सौंपी। जहां उन्होंने सामग्री को बाढ़ पीड़ितों में बांटा। युवाओं के इस कार्य की लोगों ने प्रशंसा की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...