काशीपुर, नवम्बर 25 -- जसपुर। पुरानी पेंशन योजना बहाल करने को जसपुर से दिल्ली पहुंचे शिक्षकों ने रैली में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। मंगलवार को राष्ट्रीय आह्वान पर जसपुर से दिल्ली गए शिक्षकों ने पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने की मांग उठाई। उन्होंने केंद्र व राज्य सरकारों को चेताया कि यदि पुरानी पेंशन योजना बहाल नहीं की गई तो आने वाले समय में आंदोलन को और धार दी जाएगी। प्राथमिक शिक्षक अध्यक्ष अमित त्यागी, जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ अध्यक्ष संदीप कुमार, माण्यमिक शिक्षक संघ प्रदेशाध्यक्ष स्वतंत्र मिश्रा ने शिक्षकों से अनुरोध किया हैं कि शिक्षक इस प्रकार के कार्यक्रमों में अवश्य प्रतिभाग करें। तभी पुरानी पेंशन योजना बहाल की जा सकती है। रैली में सदाकत हुसैन, रईस अहमद, राजू, सोनू आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...