काशीपुर, फरवरी 20 -- जसपुर। महाशिवरात्रि पर गंगाजल भरकर कांवड़ लाने वाले श्रद्धालुओं का जत्था हरिद्वार जाना शुरू हो गया है। कांवड़ियों का 22 फरवरी से आगमन शुरू होगा। पुलिस भी कांवड़ियों की सुरक्षा के इंतजाम में लगी है। गुरुवार को श्रद्धालु बस, ट्रैक्टर ट्राली आदि से हरिद्वार को रवाना हुए। आईएमए अध्यक्ष डॉ. एमपी सिंह ने बताया कि कांवड़ियों को परेशानी न हो इसके लिए एंबुलेंस की व्यवस्था की है। शिव राइस मिल के पास उनके लिए दूध , पकौड़ी का इंतजाम होगा। कोतवाल जगदीश ढकरियाल ने बताया कि कांवड़ियों के आगमन से पहले उनकी सुरक्षा के लिए बाजार में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाई जाएगी। 26 फरवरी को शिवरात्रि पर कांवड़िये शिवालयों में गंगाजल चढ़ाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...