काशीपुर, सितम्बर 9 -- जसपुर। पजांब के गुरदासपुर जिले के बाढ़ पीड़ितों की मदद को बुधवार को राशन पहुंचाया जाएगा। युवा ब्लॉक अध्यक्ष अमनप्रीत सिंह ने बताया कि बाढ़ पीड़ितों के लिए सभी वर्गो के लोगों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लेकर उनके लिए राहत सामग्री एकत्र की है। बुधवार को इस सामग्री को लेकर ट्रक पंजाब के लिए रवाना होगा। उन्होंने सहयोगियों से अपील की है कि जो भी पंजाब जाकर राहत सामग्री बांटना चाहता है वह ट्रक के साथ पंजाब जा सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...