काशीपुर, जनवरी 12 -- जसपुर। जन जन की सरकार, जन जन के द्वार कार्यक्रम के तहत जीआरडी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया, सीएसआर एलिम्मको कानपुर के माध्यम से ब्लाक में लगे शिविर में दिव्यांगजनों को उपकरणों के लिए चिन्हित किया गया। साथ ही यूईआईडी कार्ड भी बनाए गए। सोमवार को ब्लॉक सभागार में लगे शिविर में बीडीओ केके कांडपाल, एडीओ समाज कल्याण ललिता रानी ने बताया कि कैंप में 85 दिव्यांगों का पंजीकरण किया गया। योजना के तहत 63 दिव्यांगों का सहायक उपकरणों के लिए परीक्षण किया गया। सात वृद्धों का चयन किया गया। जिला समाज कल्याण अधिकारी अमन अनिरूद्व ने बताया कि 13 जनवरी को ग्राम भगवंतपुर में आयोजित होने वाले शिविर में वृद्धों का सहायक उपकरणों के लिए परीक्षण किया जाएगा। यहां नंदन कुमार, ललिता रानी, मनीष चौहान, मीनाक्षी चौहान, नीरज कुमार, राजेश यादव, योगेश, राशिद आदि र...