काशीपुर, फरवरी 20 -- - 13 केंद्रों पर होगी परीक्षा, कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी लगाई - हाईस्कूल के 2393, इंटर के 2045 छात्र देंगे परीक्षा - सबसे अधिक छात्र नेहरू राइंका में होंगे जसपुर, संवाददाता। उत्तराखंड की बोर्ड परीक्षा के लिए ब्लॉक के 13 परीक्षा केंद्रों पर हाईस्कूल के 2393, इंटर के 2045 छात्र परीक्षा देंगे। सबसे अधिक नेहरू राइंका तो सबसे कम हमीरावाला राइंका में परीक्षार्थी देंगे। परीक्षा केंद्र्रों के लिए कक्ष निरीक्षकों की डयूटी लगाई गई है। 21 से होने वाली इंटर, हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षा के लिए विभाग पूरी तरह से अलर्ट है। इसके लिए केंद्र व्यवस्थापक, कस्टोडियन नियुक्त कर दिए गए हैं। बीआरसी प्रधान सहायक एवं बोर्ड परीक्षा प्रभारी मो. अजीम ने बताया कि केंद्र व्यवस्थापक एवं कस्टोडियन ने अपने अपने परीक्षा केंद्रों पर कक्ष निरीक्षकों से बैठ...