काशीपुर, अगस्त 26 -- जसपुर। नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों की शपथ बुधवार को ब्लॉक सभागार में होगी। शासन की ओर से ग्राम प्रधान एवं ब्लॉक प्रमुखों की शपथ कराने का कार्यक्रम आ चुका है। प्रभारी बीडीओ राजेश यादव ने बताया कि बुधवार को 12 बजे ब्लॉक सभागार में बीडीओ केके पांडे 37 ग्राम प्रधानों को शपथ दिलाएंगे। बताया कि 14 ग्राम पंचायतों में सदस्यों की कमी के चलते पंचायतें गठित नहीं हो पाई हैं। बताया कि ब्लॉक में 51 ग्राम पंचायतें है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...