काशीपुर, अप्रैल 9 -- जसपुर, संवाददाता। गृहकरदाताओं के लिए यह खबर राहत भरी है। गृहकरदाताओं की मांग पर पालिकाध्यक्ष एवं ईओ ने गृहकर में 15 अप्रैल तक छूट करने का निर्णय लिया है। इस निर्णय से गृहकरदाताओं में खुशी है। बता दें कि पिछले दिनों नगर पालिका बोर्ड ने सर्वे के बाद लगाए गए टैक्स पर 25 प्रतिशत की छूट की थी। यह छूट 31 मार्च तक गृहकरदाताओं को मिली। बताते हैं कि कुछ गृहकरदाता इस छूट से वंचित रह गए। उन्होंने पालिकाध्यक्ष नौशाद सम्राट, ईओ शाहिद अली से छूट की अवधि बढ़ाने की मांग की थी। गृहकरदाताओं की मांग पर पालिकाध्यक्ष, ईओ एवं सभासदों ने आपस में वार्ता कर 15 अप्रैल तक छूट की अवधि बढ़ाने का निर्णय लिया। पालिकाध्यक्ष ने बताया कि उनका मकसद गृहकरदाताओं लाभ देना है। गृहकरदाताओं की मांग पर छूट की अवधि को बढ़ाया गया है। उन्होंने गृहकरदाताओं से समय...