काशीपुर, जुलाई 8 -- जसपुर। एसएसपी द्वारा चलाए जा रहे नशा मुक्त उत्तराखंड अभियान के तहत पुलिस ने दो स्मैक तस्करों को पकड़कर उनसे 10.73 ग्राम स्मैक बरामद की है। सोमवार को बाजार चौकी प्रभारी सुशील कुमार पुलिस टीम के साथ गश्त पर थे। इस दौरान पुलिस ने श्मशान घाट रोड पर मोहल्ला नई बस्ती निवासी गुलशेर के पास से 3.17 ग्राम और मझरे को जाने वाली सड़क की पुलिया के पास नई बस्ती निवासी शाहिद हुसैन के पास से 7.56 ग्राम स्मैक बरामद की है। प्रभारी कोतवाल जावेद मलिक ने बताया कि दोनों तस्करों के खिलाफ केस दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...