काशीपुर, नवम्बर 8 -- जसपुर। बिजली बिलों के बकाया वसूली को ऊर्जा निगम 10 नवंबर से कैंप लगाएगा। इन कैंपों में बिजली बिल भी ठीक किए जाएंगे। ईई जीएस कार्की ने बताया कि जो लोग कार्य की अधिकता के चलते बिजलीघर पर बिल जमा करने नहीं आ सकते हैं। उनकी सुविधा को गांव एवं नगर में कैंप लगाए जा रहे हैं। दस नंबवर से कैंपों का शुभारंभ होगा। नगर पंचायत महुआडाबरा, ध्याननगर, पतरामपुर, गढ़ीनेगी, सरवरखेड़ा समेत गांधी पार्क पर कैंप लगेंगे। उन्होंने लोगों से कैंप का लाभ उठाने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...