काशीपुर, नवम्बर 13 -- जसपुर, संवाददाता। फीकापार, किसान सेवा एवं गढ़ीनेगी सहकारी समिति में दस वार्डों के लिए 25 लोगों ने पर्चे भरे। इनमें फीकापार समिति के उमरपुर वार्ड के लिए ऋषिपाल सिंह, धर्मपुर वार्ड के लिए राजकुमार सिंह ने ही पर्चे भरे हैं। उनका निर्विरोध होना तय है। गुरुवार को फीकापार समिति में उमरपुर, गुलरगोजी, धर्मपुर, पूरनपुर वार्डों के लिए छह ने पर्चे भरे गए। उमरपुर, धर्मपुर वार्ड के लिए एक-एक पर्चा आने पर अब गुलरगोजी, पूरनपुर वार्ड के लिए चार प्रत्याशी रह गए। वहीं, किसान सेवा समिति में जसपुर, पतरामपुर, महुआडाबरा, मुरलीवाला, मेघावाला वार्ड के लिए 18 ने पर्चे भरे। गढ़ीनेगी सहकारी समिति में दुर्गापुर वार्ड के लिए तीन लोगों ने नामांकन किया। फीकापार सहकारी समिति के एमडी अरुण सोलंकी ने बताया कि सुबह दस बजे से तीन बजे तक नामांकन पत्रों क...