काशीपुर, नवम्बर 9 -- जसपुर। राज्य स्थापना दिवस की 25वीं वर्षगांठ पर यज्ञ कर शहीदों को याद किया गया। साथ ही वंचित आंदोलनकारियों को आंदोलनकारी घोषित करने की मांग की। रविवार को भाजपा नेता ब्रजवीर चौधरी के कार्यालय पर हवन हुआ। इसके बाद हुई बैठक में ब्रजवीर चौधरी ने कहा कि आंदोलन में लोगों ने अपने प्राणों की आहुति देकर उत्तराखंड बनाया। कहा कि उत्तराखंड में इन 25 सालों में काफी विकास हुआ है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि जसपुर में घोषित होने से रह गए आंदोलनाकरियों को अभिलंब आंदोलनकारी घोषित किया जाए। यहां सभासद गजराज सिंह, संजय राजपूत, डॉ. बीएस गौतम, सुरेंद्र सिंह, सुशील चौहान विमल नंबरदार, डॉ. शिवकिशोर, बृजेश गिरी, संजय कंबोज, मुकेश, भूदेव सिंह, तारा सिंह, मनोहर चौधरी, राजवीर सिंह, नितिन बंसल, राजेंद्र बंसल, नीरज रोबी पधान रहे।

हिंदी हिन्दु...