काशीपुर, अप्रैल 27 -- जसपुर। पुलिस ने दो सगे भाइयों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 8.42 ग्राम स्मैक बरामद की। रविवार को श्मशान घाट रोड स्थित कृष्णा एवेन्यु गेट के सामने एसआई संजय सिंह,एसआई सुशील कुमार, कांस्टेबिल कुलदीप सिंह, हेम गिरी संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान मेट्रो हॉस्पिटल की ओर से आ रहे बाइक सवार दो युवकों ने पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया। पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों को पकड़ लिया। तलाशी लेने पर दोनों के पास से 8.42 ग्राम स्मैक बरामद की। पूछताछ दोनों ने अपना नाम विक्रमजीत सिंह, इंदरजीत पुत्र परमजीत सिंह निवासी ग्राम चतरपुर, बगीची, जसपुर बताया। पुलिस ने आरोपियों से बरामद बाइक को भी सीज कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...