काशीपुर, फरवरी 7 -- जसपुर। एसएसपी के आदेश पर चलाये गये अभियान में पुलिस ने दो नशा तस्करों को 30.35 ग्राम स्मैक के साथ दबोचा है। पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया है। गुरुवार को एसएसआई जावेद मलिक, एसआई गोविंद मेहता ने नहरपार नई बस्ती में घर के बाहर स्मैक बेचते मोहसिन पईया पुत्र रईस अहमद निवासी नहरपार अब्दुल मजिद स्कूल वाली गली से 17. ग्राम स्मैक, एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू एवं मो.जुबैर पुत्र मौ. आफाक निवासी निकट अब्रुकर मस्जिद नई बस्ती जसपुर से 13.35 ग्राम स्मैक के साथ दबोचा है। बताया कि आरोपी ठाकुरद्वारा निवासी गुलनाज पत्नी नदीम से स्मैक खरीद कर लाते हैं। दोनों नई बस्ती के युवकों को स्मैक बेचते हैं। बताया कि मोहसिन एवं जुबैर के विरुद्ध कोतवाली में स्मैक तस्करी, चोरी के केस दर्ज हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...