काशीपुर, सितम्बर 11 -- जसपुर, संवाददाता। खेल प्रतिभाओं के भविष्य को लेकर चिंतित पूर्व विधायक ने स्टेडियम स्थापना के लिए आंदोलन की रणनीति बनाई है। पूर्व विधायक के नेतृत्व में 14 सितंबर को 551 खिलाड़ी स्टेडियम की मांग को लेकर एक दिवसीय अनशन करेंगे। इसको लेकर एक निजी मैरिज हॉल में हुई खिलाड़ियों बैठक में रणनीति तय कर ली गई है। वर्ष 17 नवंबर 2014 को तत्कालीन विधायक डॉ. शैलेंद्र मोहन सिंघल की मांग पर पूर्व सीएम हरीश रावत ने सूत मिल की सात एकड़ भूमि में स्टेडियम बनाने की घोषणा की थी। एक करोड़ रुपये की रकम भी अवमुक्त की थी। रकम से दीवार बना दी गई, लेकिन सिडकुल से खेल विभाग को जमीन स्थानांतरित न होने के कारण स्टेडयिम निर्माण लटक गया। भाजपा सरकार आने के बाद पूर्व विधायक ने कई बार सरकार से स्टेडियम बनाने की मांग की। पिछले दिनों जसपुर आए सांसद अजय भ...