काशीपुर, अगस्त 6 -- जसपुर, संवाददाता। लगातार हो रही बारिश से शहर के कई स्थानों पर पानी भर गया। वहीं, भूतपुरी रोड पर सिंचाई विभाग की पुलिया धंस गई। रोड पर पानी ही पानी भर गया। गनीमत यह रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। विधायक ने मौके पर पहुंचकर नहर को साफ कराकर यातायात सुचारू कराया। साथ ही धंसी पुलिस को चिह्नित कराया। उधर, पानी के चलते सड़कें बुरी तरह से जर्जर हो गई। मंगलवार रात एवं बुधवार सुबह हुई बारिश से नगर में कई जगह पानी भर गया। लपकना नदी उफान पर आई। सुभाष चौक से लेकर जीजीईसी तक रोड किनारे पानी भर गया। भूतपुरी रोड पर पालिका क्षेत्र से नाला निकासी सही न होने से रोड पर पानी खड़ा हो गया। मोहल्ला चौहनान एवं जुलाहान के कई मोहल्लों में निकासी के कारण पानी भर गया। पालिका ने जेसीबी भेजकर पानी की निकासी कराई। ठाकुरद्वारा चुंगी के समीप सिंचाई वि...