काशीपुर, जनवरी 31 -- किराना दुकान से सामान चोरी कर रहे युवक को लोगों ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने केस दर्ज कर उसको कोर्ट में पेश किया है। मेन बाजार निवासी सुधीर किराना स्टोर के स्वामी एश्वर्य बंसल पुत्र सुधीर बंसल दुकान पर सामान बेच रहा था। तभी एक युवक उसकी दुकान के अंदर आया तथा सामान चोरी कर ले जाने लगा। एश्वर्य की नजर उसपर पड़ी तो उसने शोर मचा दिया। बाहर खड़े लोगों ने युवक को सामान समेत पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। पूछताछ के दौरान युवक ने अपना नाम हरिओम पुत्र सत्यपाल सिंह निवासी मौ. नत्था सिंह जसपुर बताया। पुलिस ने युवक को कोर्ट में पेश किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...