काशीपुर, नवम्बर 16 -- जसपुर। फीकापार, किसान सेवा के पांच वार्डों के लिए 13 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है। वहीं, गढ़ीनेगी समिति के एक वार्ड में एक प्रत्याशी द्वारा पर्चा वापस लेने पर एक निर्विरोध हो गया। शनिवार को किसान एवं फीकापार समिति में नाम वापसी के बाद पांच वार्डों के लिए 13 प्रत्याशी मैदान में रह गए है। फीकापार समिति के एमडी अरूण सोलंकी ने बताया कि फीकापार समिति के दो वार्ड गूलरगोजी और पूरनपुर में चार प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं। किसान सेवा समिति के एमडी एमएल वर्मा ने बताया कि उनकी समिति के तीन वार्ड मेघावाला, महुआडाबरा और पतरामपुर के लिए नौ प्रत्याशी मैदान में है। चुनाव 19 नवंबर को होंगे। जबकि अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का चुनाव 20 नवंबर को होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...