काशीपुर, नवम्बर 22 -- जसपुर, संवाददाता। बहुउद्देशीय किसान सेवा सहकारी समिति की पहली बोर्ड बैठक में एक प्रस्ताव पास कर दिया गया। संचालकों ने किसानों के बैठने के लिए भी एक कक्ष बनवाने पर चर्चा की। सोमवार को समिति मुख्यालय में आयोजित बैठक में एमडी एमएल वर्मा ने निर्वाचित अध्यक्ष किरनबाला एवं संचालकों का स्वागत किया। साथ ही संचालकों ने अध्यक्ष के हस्ताक्षर बैंकों को भेजने का प्रस्ताव पास कर दिया। साथ ही जल्द बैठक बुलाकर किसान हित में प्रस्ताव पास करने की बात कही। बैठक में विधायक आदेश चौहान ने भी किसान हित में कई सुझाव दिए। अध्यक्षता किरनबाला, संचालन एमडी एमएल वर्मा ने किया। यहॉ दीदार सिंह, मदन सिंह, भागेश देवी, तरसेम कौर,मुन्नी देवी, धर्मेंद्र प्रताप वत्सल, बिजेंद्र गहलोत, हरकेश सिंह, गौरव कुमार,हरविंदर सिंह, अंकित कुमार, महिपाल सिंह, मनोज चौ...