काशीपुर, अगस्त 18 -- जसपुर। राजकीय शिक्षक संघ के आह्वान पर सोमवार को नगर क्षेत्र के 21 विद्यालयों में मांगों को लेकर शिक्षकों ने चॉक डाउन कर कार्य बहिष्कार किया। राजकीय शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष कौशल चौधरी ने बताया कि मांगों को लेकर शिक्षकों ने चॉक डाउन कर प्रदर्शन किया। बताया कि 25 अगस्त को ब्लॉक मुख्यालयों पर धरना प्रदर्शन कर घेराव किया जायेगा। उन्होंने मांगों को लेकर बीईओ को भी ज्ञापन दिया गया है। यहां पंकज अग्रवाल, महेश चन्द्र, विपिन कुमार, ताबिंदा अली, कपिन सैनी, नूतन चौहान, ज्योति रानी आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...