काशीपुर, अक्टूबर 5 -- जसपुर। आरएसएस के 100 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में रविवार को शिवाजी बस्ती और बलदेव सिंह इंका से पथ संचलन निकाला गया। इस मौके पर शस्त्र पूजन कर आरएसएस के संस्थापक डॉ. हेडगवार के चित्र पर पुष्प अर्पित किए गए। मुख्य वक्ता कृष्ण बोरा ने संघ की स्थापना की आवश्यकता, उद्देश्य और उसकी 100 वर्ष की यात्रा पर प्रकाश डाला। यहां भूपाल सिंह, पृथ्वी सिंह, सुशांत सिंह, खड़क सिंह, डॉ. सुदेश, नीलकमल, अजय चौहान, मानव, मयंक, जितेंन्द्र, महेश सिंह, रविमनी, संदीप कुमार, अजय कुमार, अनिल कुमार, धर्मेंद्र कुमार, अवधेश कुमार आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...